Sunday, April 21, 2024

मैं सक्षम हूँ

अव्वल, अवगत, आत्मनिर्भर आधुनिक युग की नारी हूँ।

मत समझो अब अबला नारी, मैं सक्षम हूँ, शक्तिशाली हूँ।

चली गई वो कल की शाम, जहाँ जीती थी लेकर कल की आस।

कुछ न कहती, सब कुछ करती, सुनती थी मैं सबकी बात।


आज बनी मैं युगारंभ की निर्माता, हर बाधा मुझसे हारी है।

खुद घर, समाज में मैंने अपनी जगह बनाई है।


ऊंचे-नीचे पद पर बैठी, सम्मान की मैं इख़्तियार हूँ।

मत मानो अब निर्बल, विवश और लाचार आज की नारी है।


स्नेह, लगाव और करुणा की भंडार, आज की मैं नारी हूँ।

हर संग्राम पर विजय पाऊं, यह मुहिम अभी भी जारी है।


मत समझो अब अबला नारी, मैं सक्षम हूँ, शक्तिशाली हूँ।

मैं सक्षम हूँ, शक्तिशाली हूँ, मैं सक्षम हूँ, शक्तिशाली हूँ।


आँचल, एलुमनाई


स्कूल मैं भी जाउँगा - कविता

 "स्कूल मैं भी जाउँगा"

स्कूल मैं भी जाऊंगा,

किताबे पढूंगा

प्रार्थना करूँगा,

अच्छा बच्चा बनूँगा

जाऊंगा मैं जाऊंगा।

स्कूल मैं भी जाऊंगा।।

डॉक्टर जैसा बनूँगा

कलेक्टर जैसा बनूँगा

डीएम जैसा बनूँगा

PM जैसा बनूँगा

जाऊंगा मैं जाऊंगा।

स्कूल मैं भी जाऊंगा।।

आलोक कुमार

बडी, मुज्ज़फ्फरपुर


 


        


 

मैं(कविता )

मुझे नहीं बनना, किसी के समान

नहीं बने रहना भैया और सैंया की मेहमान!


मैंने खुद में अपना एक अलग अस्तित्व पाया है,

जैसे अपनी आजादी का झंडा अपनी चुनरी से लहराया है।


हाँ! बिंदिया, कंगना और यूं सजना-संवरना मुझे भाया है,

पर वक्त आने पर आतिश, बंदूक और तलवारें भी मैंने उठाया है।

मेरी आवाज़ मीठी जरूर है लेकिन,

अपनी चीख से खुद के अधिकार और सम्मान को भी बचाया है।

तारीख गवाह है,  हमारी ताकत से

मौत के मुंह में जाकर तुम्हें इस दुनिया में लाने का जज्बा,  एक नारी ने ही तो दिखाया है।


हमनें खुद भूखे रहकर, तुम्हें अपना खून पिलाया है।

इसलिए मैं कहती हूँ, मैंने खुद में अपना एक अस्तित्व पाया है।


तानिया, एलुमनाई

 


अजी वाह वाह!(कविता )

एक बिल्ली हमारी,

कैसी बैठी बेचारी,

अजी वाह वाह!

 

लगे हमको वो प्यारी

अजी वाह वाह!

 

छुपके छुपके वो जाती

चूहा झट से पकड़ती

वो तो कुत्ते से डरती

अजी वाह वाह!

 

कुत्ता हमारा कैसे बैठा?

बेचारा लगे हमको प्यारा

अजी वाह वाह!

 

छुपके छुपके वो जाता,

बिल्ली झट से पकड़ता,

अजी वाह वाह!

 

वो तो डंडे से डरता,

अजी वाह वाह!

अजी वाह वाह!! 

  

कुमारी सोनम

बैच- 10 (a), मुंगेर


 


 


 

मुंबई यात्रा से समझ आया कि “अंग्रेजी सीखना है कितना महत्वपूर्ण”!

नमस्ते साथियों,

मैं आप सभी के साथ जमुई से मुंबई के एक लर्निंगफुल सफर साझा कर रही हूँ। इस सफर में मैं, आदित्य सर, रवि सर और रनिता दीदी साथ थे।
 
मैं और आदित्य सर पहले कोलकाता गए। हमारी फ्लाइट में कुछ समय था तो हमने विक्टोरिया मेमोरियल और साइन सिटी घूमने का प्लान बनाया। यहाँ मुझे बहुत सी बातें ऐसी पता चली, जो इतिहास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण थी। मेरे अन्दर और इतिहास को जानने की लालसा जगी।
 
घूमने के बाद हम दोनों सीधे एयरपोर्ट के लिए निकले। मुझे थोड़ा-थोड़ा डर लग रहा था क्योंकि मैं पहली बार फ्लाइट पर बैठने वाली थी। परन्तु मेरे साथ आदित्य सर थे तो मुझे हिम्मत मिली। और मज़े की बात ये हुई कि जब फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी तब मेरा डर गायब हो गया और मैं आराम से इस उड़ान के मज़े लेने लगी। मुझे ख़ुशी भी हो रही थी कि अब मैं मुंबई पहुँचने वाली हूँ।
 
जब मैं मुंबई पहुंची तो वहाँ का नजारा कुछ अलग ही दिखा।

जमुई से बहुत ही अलग और रिच दिखा लोगों के बात करने का तरीका, पहनावा और मौसम सब बहुत अलग था।
 
फिर 26 फरवरी से The NUDGE की तरफ से चार दिन का सेशन शुरू हुआ। जिसमें मैं बहुत सारी आर्गेनाईजेशन के लोगों से मिली, उनके काम के बारे मे जाना। इन संस्थाओं ने अपनी सफलताएं और चुनौतियाँ साझा की।

मुझे इस सेशन को समझने में एक बड़ी चुनौती भी आ रही थी कि पूरा सेशन इंग्लिश में था और मुझे कुछ बातें समझ आ रही थी और कुछ ऊपर से जा रही थी
। रवि सर ने मुझसे कहा कि कोई बात नहीं, हम लोग बाद में डीब्रीफ कर लेंगें। आदित्य सर ने भाषिनी ऐप के बारे में बताया, जिससे मेरी दुविधा थोड़ी आसान हुई।
इस सब के बीच मैं 4 ऐसी मीटिंग्स में भी हिस्सा बनी, जो i-सक्षम के साथ पार्टनरशिप करने के बारे में सोच रहीं थी। रवि सर ने अपने कार्यों को उनके साथ साझा किया और मैं भी अपना अनुभव साझा कर पायी। इस शेयरिंग को होने वाले पार्टनर्स ने काफी सराहा भी।
 
सारी मीटिंग्स के बाद, हम सभी लोग फिर से घूमने गए। मैं हाजी अली दरगाह और गेटवे ओफ इण्डिया गयी। मैंने बहुत सारी तस्वीरें ली और समुन्दर को बिलकुल पास से देखा।



डिनर पर हमारी मुलाकात तीनो सर के मेंटर से हुई। उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मेरे अनुभव को सुना और अपनी बातें भी खुलकर साझा की।



फिर मैं मुंबई से जमुई अकेले ही आयी। इस बार की यात्रा से मैं अपने अकेले कहीं जाने में लगने वाले डर को खत्म कर पायी। मुझे बहुत कॉंफिडेंट भी फील हुआ। मैं, संस्था को इस विजिट के लिए, इस मौके के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ।
 
और अंत में मेरी एक सीख जो मैं आप सभी के साथ साझा करना चाहती हूँ वो यह है कि हम सभी के लिए अंग्रेजी भाषा सीखना बहुत जरुरी है।
 
मैं कोशिश करुँगी कि मैं दैनिक जीवन में अधिक से अधिक अंग्रेजी भाषा के शब्दों का चयन कर सकूँ। मैं इस काम को सीरियसली एक्शन प्लान बनाकर, बिना समय गवाए, टॉप प्रायोरिटी पर रखकर शुरू करना चाहती हूँ। अब लग रहा है कि जितने महत्वपूर्ण अन्य काम हैं, उतना ही अंग्रेजी सीखना भी है।

 नर्गिस 
 वयं सदस्य

Saturday, April 20, 2024

स्टाइपेंड के पैसों से स्कूटी खरीदना चाहती हैं, तन्नु प्रिया

बेगूसराय के तेघरा ब्लॉक के एक छोटे से गाँव नौनपुर की तन्नु प्रिया ने i-सक्षम के बारे में जब सुना कि यह महिलाओं की Voice & Choice पर काम करने वाली संस्था है। महिलाएँ, युवतियाँ कुछ सीखें और अपने गाँव के विद्यालय और समाज को सहयोग देनें के उद्देश्य से जुड़े, उनके लिए i-सक्षम का फॉर्म भरने के लिए इतना ही जानना काफी था।

जब उन्हें पता चला कि इस कार्य के लिए उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेगा तो उनकी ख़ुशी की सीमा नहीं थी। उन्होंने न सिर्फ अपना फॉर्म भरा, उन्होंने अपने आस-पास की तीन अन्य महिलाओं का फॉर्म भरवाया।

तन्नु प्रिया के पिता जी पेशे से किसान हैं और माता जी घर के कामों में व्यस्त रहती हैं। तन्नु प्रिया वर्तमान में बेगूसराय के जी.डी. कॉलेज से अग्रेज़ी (होनर्स) में मास्टर्स कर रही हैं। उन्हें i-सक्षम से जुड़े हुए मात्र एक वर्ष हुआ है और उन्होंने अपने अभी तक के अनुभवों के कारण आगे सामाजिक क्षेत्र में ही अपना करियर बनाने का मन बनाया है।

कुछ दिन विद्यालय में एक तरफ शिक्षक और एक तरफ एडु-लीडर तन्नु प्रिया को थोड़ा असहज जरुर महसूस हुआ परन्तु समय और तन्नु के बच्चों को पढ़ाने के लिए किए गये प्रयासों के साथ शिक्षकों और तन्नु के बीच एक पुल जरुर बना है। 

हमेशा अनजान लोगों से बात करने में डरने वाली तन्नु अब बेहिचक फील्ड-वर्क पर निकलती है
। अभिभावक शिक्षक बैठक हो या विलेज मैपिंग (village mapping) वो कहीं पीछे नहीं रहती।

स्टाइपेंड से मिले पैसो को वो बैंक से नहीं निकलती, क्योंकि तन्नु प्रिया अपने रुपयों से स्कूटी खरीदना चाहती है।

प्रियंका कौशिक 
 टीम सदस्य, बेगूसराय

गया ऑफिस में हुई अभिभावक-एडुलीडर्स बैठक

मेंरे प्यारे दोस्तों,

मैं आप सभी के साथ 23 फरवरी कोई शेरघाटी ऑफिस, गया जिले में संपन्न हुई i-सक्षम संस्था और अभिभावक बैठक के बारे में अपडेट देना चाहती हूँ। इस बैठक में लगभग 25 अभिभावक उपस्थित हुए। बैठक की शुरुआत एक एक्टिविटी और इंट्रोडक्शन से हुई।

एडु-लीडर्स जिन्होंने अपने दो वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन्होंने अपना एक्सपीरियंस गाँव, विद्यालय या स्वयं में जो बदलाव आये, वह सब अभिभावकों के साथ साझा किया

इसके बाद सभी लोग कुछ ग्रुप्स में बटें और ग्रुप्स में कुछ बातचीत हुई। इस बातचीत के विषय इस प्रकार थे-

·       i-सक्षम के साथ जुड़कर एडु-लीडर्स क्या कार्य कर रहीं हैं
·       खुद में क्या बदलाव महसूस कर पा रही हैं
·       परिवार में क्या-क्या बदलाव देख पा रहीं हैं
·       विद्यालय परिवेश में क्या बदलाव आया है




एडु-लीडर्स ने अपनी बात खुल कर रखी और अभिभावकों ने भी अपने-अपने ग्रुप्स में यथासंभव बातें रखीं। एडु-लीडर्स ने voice & choice को भी अच्छे से एक्सप्लेन किया।
 
इस मीटिंग के बाद मैं यह देख पायी कि अभिभावकों को एडु-लीडर्स के कार्यों के परिचित कराना कितना महत्वपूर्ण काम है। अभिभावक भी अपने बच्चों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। 
 
एडु-लीडर्स को आगे बढ़ने-बढ़ाने में किसी प्रकार की उलझने उनकी राह में रुकावट ना बन सके, इसलिए पेरेंट्स मीटिंग का भी होना बहुत अनिवार्य है। अभिभावक भी अपने बच्चों के प्रयासों के बारे में जान पाए कि हमारे बच्चे किस प्रकार सीख कर, सिखा कर आगे बढ़ रहें हैं।

सीमा
टीम सदस्य, गया